सार्वजनिक पिंडदान चबूतरा तोड़ने के जुर्म में अपराधी गिरफ्तार भेजा गया जेल

कैमूर-  जिला के नगर पंचायत कुदरा रामलीला मैदान सार्वजनिक पिंडदान चबूतरा तोड़ने के जुर्म में अपराधी को गिरफ्तार कर कुदरा थाना प्रशासन द्वारा भेजा गया जेल। संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष विकास कुमार के द्वारा बताया गया, की स्थानीय निवासियों के अनुसार व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक पिंडदान कर्मकांड चबूतरा (मरणोपरांत पिंडदान की स्थल) को नष्ट कर दिया गया। इस तरह की असामाजिकता को देख लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। तत्काल स्थल पर पहुंच प्रशासन द्वारा व्यक्ति को गिरफ्त में लिया गया। जांच में सत्यापन को देखते हुए व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।जिसे स्वास्थ्य जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई जारी है। अपराधी  थाना क्षेत्र के कुदरा निवासी, स्वर्गीय मथुरा साह का पुत्र लक्ष्मण साह बताया जा रहा है। ऐसे मिली जानकारी की बारिकियों को देखा जाए तो, ऐसे चरित्रहीन लोगों की वजह से अराजकता फैलता है, और नरसंहार की स्थिति उत्पन्न हो जाता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट