जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सफलता प्राप्त किए खुशी एवं मुस्कान को मोमेंटो देकर किया सम्मानित

शिवहर से ब्यूरो चीफ अंकित कुमार की रिपोर्ट

शिवहर ।। जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र मणि त्रिपाठी ने श्री बैजनाथ प्रसाद वर्मा मध्य विद्यालय कमरौली में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बिहार में क्रमशः सातवां एवं दसवां स्थान प्राप्त करने वाली मुस्कान कुमारी एवं खुशी कुमारी पिता सुरेंद्र कुमार गुप्ता ग्राम कमरौली प्रखंड पिपराही जिला शिवहर निवासी को मोमेंटो देखकर विद्यालय परिसर में सम्मानित किया है।

उक्त अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अभिषेक कुमार, प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव शंकर प्रसाद सिंह, विद्यालय के सभी शिक्षक गण, विद्यालय के सभी बच्चे मौजूद रहे।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मोमेंटो देखकर बच्चियों को हौसला अफजाई करते हुए कहा है कि पहले की तरह अब शिक्षा व्यवस्था कमजोर नहीं है, दुरुस्त हुई है। बच्चे सरकारी विद्यालयों में पढकर अपने माता-पिता का नाम रोशन कर रहे हैं, साथ ही जिला का नाम भी रोशन हो रहा है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षा में गुणवत्ता शिक्षा एवं विद्यालय व्यवस्था को देखकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अभिषेक कुमार को बधाई दी तथा कहा है कि आपके विद्यालय ने बिहार में नाम रोशन किया है।

वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र मणि त्रिपाठी के द्वारा विद्यालय के सभी वर्ग के प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मोमेंटो देखकर हौसला अफजाई की।

वही बच्चों को मतदाता जागरूकता का महत्व बताते हुए कहा कि अपने-अपने अभिभावकों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट