खनन टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने दिये निर्देश

शिवहर से अंकित कुमार उर्फ आकाश साहू की रिपोर्ट


शिवहर ।। जिला पदाधिकारी पंकज कुमार की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई|बैठक में पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार,अपर समाहर्ता शिवहर कृष्ण मोहन सिंह, खनिज विकास पदाधिकारी,अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुणाल, एसडीपीओ अनिल कुमार उपस्थित हुए।

वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि खनिज विकास पदाधिकारी शिवहर के द्वारा  सूचित किया गया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 अंतर्गत शिवहर जिला हेतु निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध 206 प्रतिशत समाहरण की प्राप्ति हुई है, जो पूरे बिहार प्रांत में सर्वाधिक है।

जिला पदाधिकारी के द्वारा उपस्थित खनिज विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अगले वित्तीय वर्ष में भी इसी प्रकार का प्रदर्शन जारी रखें। दंड के विरुद्ध वसूली की राशि- जिला पदाधिकारी के द्वारा सरकार के द्वारा निर्धारित दंड की वसूली का लक्ष्य के विरुद्ध मात्र 50% उपलब्धि पर असंतोष व्यक्त किया गया ।

निर्देश दिया गया कि वार्षिक लक्ष्य की उपलब्धि हेतु सरकार के द्वारा निर्धारित लक्ष्य को माहवार विभक्ति करते हुए इसे हर महीने प्राप्त करना सुनिश्चित किया जाए

3 रात्रि प्रहरी में मिट्टी लगे ट्रैक्टरों पर कार्रवाई करने के संबंध में- पुलिस अधीक्षक  के द्वारा बताया गया कि प्राय ऐसा देखा जा रहा है कि देर रात जिले के सड़कों पर मिट्टी लदे  ट्रैक्टरों का संचालन होता है जिस पर रोक लगाए  जाने की आवश्यकता है।

जिला पदाधिकारी के द्वारा उपस्थित जिला परिवहन पदाधिकारी शिवहर को निर्देश दिया गया कि खनन विभाग एवं परिवहन विभाग की एक संयुक्त धावा  दल का गठन किया जाए ताकि लघु खनिज के अवैध परिवहन तथा ओवरलोडिंग करने वालों पर सरकार के निदेश के अनुसार दंड का निर्धारण किया जा सके।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट