पंचायत में बने हाई स्कूल के प्रधानाचार्या ने रोका नामांकन
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Apr 09, 2024
- 62 views
अभिभावक परेशान शासन चुनाव में बिजी
रामगढ़ कैमुर ।। एक तरफ शिक्षा विभाग का फरमान जारी है कि पंचायत में बने उत्क्रमित उच्च विद्यालय में ही 9 वीं के बच्चों का होगा नामांकन जबकि पंचायत में बने हाई स्कूल के प्रधानाचार्या ने नामांकन करने से इनकार कर दिया। सिसौड़ा पंचायत के सिसौड़ा, किशुनपुरा, ओड़ियाडीह, अलीपुर ,तेनुआ, बहपुरा गाव के 8 वी पास कर चुके बच्चो के अभिभावक परेशान हैं। सिसौड़ा पंचायत के मुखिया प्रदीप कुमार सिंह ने बच्चों की शिक्षा को लेकर चिंता जताई और प्रधानाचार्या के समस्या को सही बताते हुए कहा कि निश्चित तौर पर विद्यालय में भवन का अभाव , बेंच डेस्क का अभाव है और बच्चों के नामांकन के बाद भी बच्चों की शिक्षा सही ढंग से मिले यह चिंता का विषय रहेगा। शिक्षा विभाग ने पंचायत से बाहर के उच्च विद्यालय में नामांकन रोक दिया है जबकि सिसौड़ा पंचायत के पूर्वी छोर के गाँव बगाढ़ी में मध्य विद्यालय को अपग्रेड कर उच्च विद्यालय बनाया गया ताकि पंचायत के बच्चे उच्च शिक्षा हासिल कर सके लेकिन वहाँ के प्रधानाचार्या ने भवन की कमी, बेंच डेस्क का अभाव का हवाला देकर नामांकन न करने का फैसला लिया । सिसौड़ा ओड़ियाडीह किशुनपुरा , अलीपुर और तेनुआ गाँव के अभिभावकों का कहना है कि बगाढ़ी उच्च विद्यालय में नामांकन हो भी जाता है तो बच्चे बच्चियों की शिक्षा दीक्षा अच्छे तरीके से नहीं हो पाएगी क्योकि वहां जाने के लिए साधन का अभाव है , दूरी ज्यादा है और बच्चियों के लिए बीच का रास्ता सुनसान है। नियमित तौर विद्यार्थी विद्यालय जाने में असमर्थता जता रहे है। अब देखना ये है कि अभिभावको के उम्मीद पर पानी फिर जाता है या उन्हें रामगढ में नामांकन कराने की अनुमति मिलती है। वैसे फिलहाल अभिभावकों को कही से राहत मिलती दिखाई नही दे रही।
रिपोर्टर