नटवार थाना में शांति समिति की बैठक

ब्यूरो चीफ सुनील कुमार

सासाराम (रोहतास) ।। प्रखंड क्षेत्र के नटवार थाना परिसर में अंचल अधिकारी मो अजरूद्दीन की अध्यक्षता एवं थानाध्यक्ष अजीत कुमार की अध्यक्षता में ईद पर्व एवं छठ रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। जिसमें अंचलाधिकारी ने बताया कि छोटे छोटे विवादों पर पैनी नजर रखते हुए उसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दी जाए। साथ ही सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखने की बात कही गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी संदिग्ध एवं शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है। एवं पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च भी किया जा रहा है। मौके पर पप्पू राय,मदन मोहन पाण्डेय, सुनील कुमार, मुन्ना मिश्रा, मोहम्मद इद्रिसी, मोहम्मद कुरैशी सहित काफी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट