विभिन्न मस्जिदो मे ईद को लेकर समुदाय के लोगों ने नमाज अदा की

रोहतास ब्यूरो चीफ सुनील कुमार 


रोहतास- जिले के  विभिन्न मस्जिदो मे ईद को लेकर गुरुवार को निर्धारित समय के अनुसार मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिदो मे नमाज अदा की। सभी ने नये वस्त्र धारण करने के साथ सुगन्धित इत्र के साथ मस्जिद पहुंच नमाज अदा की। मस्जिद के आसपास मेले का रूप था। सासाराम,डिहरी मस्जिद मे काफी भीड देखी गई। बलिया दिनारा मस्जिद के मौलाना  ने नमाज अदा कराई। उन्होंने इस मौके पर कहा कि ईद अल्ला की फजल है। बंदे अल्ला से दुआ करते हैं कि हम धरती पर जितना अधिक से अधिक हो सके नेक काम करें। इस नेक कार्य को दुआ में अल्ला कबूल करे। इसके बाद सभी ने देश और दुनिया में खुशहाली और अमन के लिए खुदा से मिन्नत की। जिससे यह मुल्क प्रेम भाई चारा और सद्भाव के साथ प्रगति के मार्ग पर अग्रसर हो। समूह मे ईद की नमाज पढने के बाद एक दूसरे के गले-मिलकर ईद मुबारकबाद दिये। ईद को लेकर बच्चो मे खासे उत्साह देखा गया। पूरे एक माह रोजा रखने के बाद आज गुरुवार को मुस्लिम समुदाय के लोग पूरे सिद्दत के साथ एक दूसरे से गले मिलकर आपसी भाईचारे का इजहार किये । वही एक दूसरे के घर जाकर दावत भी खाये। हर चौक -चौराहों सहित ईदगाहों ,मस्जिदों तक दण्डाधिकारियों के साथ पुलिस बल व महिला पुलिस बल के जवान तैनात थे , पुलिस प्रशासन के साथ ही सभी निर्धारित जगहों पर दंडाधिकारी और पुलिस बल के जवान मुस्तैद दिखे। आरक्षी अधीक्षक विनित कुमार रोहतास एवं जिला पदाधिकारी नवीन कुमार के द्वारा अप्रिय घटनाएं से बचने के लिए काफी मुस्तैद दिखाई दिए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट