
133वीं जयंती पर बोस फाउंडेशन ने डॉ०अंबेडकर को नमन किया
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Apr 14, 2024
- 131 views
ब्यूरो चीफ सुनील कुमार
रोहतास- नेताजी सुभाष चंद्र बोस फाउंडेशन के तत्वावधान में भारत रत्न डॉ० भीमराव अंबेडकर के कलेक्ट्रेट सासाराम स्थित आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया गया। इस मौके पर बाबा साहब डॉ० भीमराव अंबेडकर के दिए मंत्र शिक्षित बनो, संगठित हो और संघर्ष करो के नक्शे कदम पर चलने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बोस फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेंद्र पासवान ने कहा बाबा साहब ने भारत को जो संविधान दिया है,l दुनिया भर में सर्वोपरि है। विधायिका, न्यायपालिका और कार्यपालिका को संविधान के अनुकूल चलने की जरूरत है। आज बिहार में महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार अपराध से महिलाओं की सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह लगता जा रहा है और सरकार की सुरक्षा की पोल खुल गई है ।संविधान में नारी शक्ति को बाबा साहब ने जो ताकत दिया है ।उसे पाने के लिए नारी को आगे आना होगा और कानून सम्मत लड़ाई लड़नी होगी। मौके पर कुमारी शकुंतला सिंह अधिवक्ता, रमेश कुमार रमन ए पी पी,इंजीनियर गौतम ऋषि सहित कई लोग शामिल थे ।
रिपोर्टर