
अग्नि से बचाव को लेकर जागरूकता रैली
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Apr 15, 2024
- 116 views
शिवहर से ब्यूरो चीफ अंकित कुमार की रिपोर्ट
शिवहर ।। अग्निशमन सेवा सप्ताह 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक मनाया जा रहा है इस बाबत शहर में स्कूली बच्चों के द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली।
अग्निशमन पदाधिकारी रमेश कुमार के द्वारा अग्नि से बचाव को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई ।
जागरूकता रैली में अगलगी की घटना के प्रति लोगो को किया गया जागरूक। बताया गया की अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित करें ,राष्ट्रीय निर्माण में योगदान दे। आपदा नहीं है भारी अगर पूर्व से है तैयारी।
जिला अग्निशमन पदाधिकारी के द्वारा आग लगने पर तुरंत 101 एवं 112 पर डायल करने का अपील किया गया है। नंबर 7485805977 तथा 0622 2-257009 जारी करते हुए बताया है कि आग लगने पर तुरंत इस नंबर पर डायल करें,अग्निशमन कर्मी पहुंच पर आग पर नियंत्रण करेगा।
सुबह 9:00 से पूर्व खाना बनाने के लिए अपील की गई। खाना बनाने के बाद तुरंत चूल्हा में से आग को बुझाने के लिए भी अपील किया गया। खाना बनाने की जगह एक बाल्टी पानी भर कर रखने के लिए भी अपील किया गया है।
रिपोर्टर