
भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाली-- आशुतोष शंकर
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Apr 17, 2024
- 73 views
युवाओं के उत्थान के लिए भाजपा कृत संकल्पित
ब्यूरो चीफ अंकित कुमार की रिपोर्ट
शिवहर-- भारतीय जनता पार्टी युवाओं के उत्थान के लिए लगातार संकल्पित है। युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने की गारंटी रखती है। सशक्त समृद्ध और आत्मनिर्भर परिवारजन के साथ विश्वकर्मा परिवारजनों एमएसएमई और छोटे ट्रेडर्स को एसकील,क्रेडिट और उनके उत्पादन को बाजार से जोड़ने की गारंटी रखती है।
भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाली है। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पार्टी के प्रदेश सह कोषाध्यक्ष, सीतामढ़ी-शिवहर के युवा उद्यमी सह बिहार में उद्योग क्रांति लाने वाले युवाओं के प्रेरणास्रोत आशुतोष शंकर सिंह ने कही।
उन्होंने कहा कि एससी,एसटी और ओबीसी समुदाय को हर क्षेत्र में सम्मान की गारंटी भाजपा रखती है। पीएम सूर्य घर योजना से बिजली का बिल जीरो होगा। मध्यवर्ग के सशक्तिकरण का संकल्प के तहत मध्यम वर्गीय परिवार के अपने घर का सपना पूरा करने की गारंटी रखती है। भाजपा का संकल्प मोदी की गारंटी तहत अगले 5 वर्षों तक गरीब परिवारों को मुक्त राशन मिलता रहेगा।
उन्होंने कहा कि नारी शक्ति को नमन के तहत 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का संकल्प लिया है। आत्मनिर्भर अन्नदाता के लिए संकल्पित भाजपा अन्नदाताओं को निरंतर वित्तीय सहायता देने के गारंटी रखती है।
बताया है कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। नए हवाई अड्डा,हाईवे, मेट्रो, वॉटर मेट्रो के विस्तार से भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने की गारंटी रखती है। मध्य वर्गों के सशक्तिकरण का संकल्प हेतु एम्स, जन औषधि केंद्र और आयुष्मान आरोग्य मंदिर का विस्तार होगा। सभी के अपने घर का सपना पूरा होगा। शैक्षिक संस्थाओं को बढ़ाकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का विस्तार किया जाएगा।
कहा कि चुनाव के मद्देनजर विभिन्न चरणों में प्रदेश अध्यक्ष द्वारा दी गई जिम्मेदारी के तहत जनसंपर्क अभियान चला रहा हूं। आशुतोष ने बताया कि इस पार 400 से ऊपर सीटों पर एनडीए की जीत होने वाली है और बिहार के यशश्वी उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के नैतृत्व में बिहार के सभी 40 सीटों पर विजय का परचम लहराएगा।प्रधानमंत्री जी का 10 साल का विकास सिर्फ ट्रेलर है,पूरी फिल्म अभी बाकी है। विकसित बिहार बनाने को लेकर कहा कि मेरे द्वारा सभी जिलों में उद्योग का विस्तार किया जा रहा है।
आशुतोष शंकर सिंह ने बताया कि बिहार के युवाओं के लिए रोजगार का सृजन करना ,किसानों को उनके फसल का अच्छा कीमत मिले,महिलाओं को लघु उद्योगों के जरिए अपने पैर पर खड़ी हो एवं गरीबों का उत्थान हो,यही मेरी प्राथमिकता है।लक्ष्य सिर्फ एक है की बिहार को विकसित बिहार बनाना,आने वाले समय में जिस तरह हाजीपुर,मुजफ्फरपुर,गोपालगंज, मोकामा,नवगछिया,मोतीहारी, बेतिया,मधुबनी में उद्योग का जाल बिछाया है उसी तरह शिवहर एवं सीतामढ़ी में नए उद्योग लगे यही प्रयास कर हूं।भाजपा नेता आशुतोष ने कहा कि केंद्र में फिर से नरेंद्र मोदी की गरीबों,महिलाओं, किसानों एवं युवाओं की प्रचंड बहुमत से सरकार बनने जा रही है।
रिपोर्टर