परिवहन विभाग के कर्मियों की खुलेआम गुंडागर्दी व्यक्ति को मार कर किया लहूलुहान

स्थानीय  जिला पार्षद ने किया आक्रोश व्यक्त

कैमूर-- परिवहन विभाग के कर्मियों ने की खुलेआम गुंडागर्दी कार्यालय में कार्य से आए व्यक्ति को मारपीट कर किए लहुलुहान। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार  के दिन भभुआं प्रखंड क्षेत्र के डिहरा ग्राम वासी 26 वर्षीय युवक सतीश कनौजिया जिला परिवहन विभाग में वाहन चलाने हेतु लाइसेंस के बारे में जानकारी लेने, जिला मुख्यालय भभुआं स्थित परिवहन विभाग में गए हुए थे जिन्हें यह पता नहीं था कि अवकाश का दिन है। उनके द्वारा कार्यालय परिसर में उपस्थित कर्मियों से जानकारी लेने की कोशिश किया गया। जिस पर विभागीय कर्मी आग बबूला हो गए और व्यक्ति के साथ मारपीट कर दिए जिससे कि व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया।संदर्भ में जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे जिला परिषद सदस्य भभुआं विकास‌ कुमार सिंह उर्फ लल्लू पटेल के द्वारा परिवहन विभाग के कर्मियों द्वारा किए गए ऐसे घृणित कार्य के लिए रोष प्रकट किया गया।उन्होंने कहा आम जनता का सहयोग करना प्रशासन का दायित्व है आरक्षी अधीक्षक  से मांग करता हूं  तत्काल दोषियों को गिरफ्तार किया जाए ।सरकारी कर्मी  जब जनता को विश्वास  लेकर कार्य करेंगे तभी बेहतर ढंग से काम होगा इस तरह से मारपीट कर्मियों की बचकानी हरकत है। ऐसे गंभीरता से सोचने का यह विषय है कि जब कार्यालय में अवकाश था तो कर्मी वहां किसलिए थे। सूत्रों की माने तो मोटी रकम ऐंठने के लिये टिके रहते हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट