गुप्त सूचना पर विदेशी शराब के साथ तीन आरोपी अलग-अलग जगह से गिरफ्तार
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Apr 25, 2024
- 66 views
जिला संवाददाता संदिप कुमार
मोहनियां (कैमूर) पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना पर 2.355 लिटर अंग्रेजी शराब के साथ अलग-अलग जगह से तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तीनों आरोपी कैमूर जिला के मोहनियां थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नं० 12 से विजय शेबर एवं ओम शंकर सिंह तथा रसूलपुर कर्महरी वार्ड नंबर दो निवासी बिगाउ राम का पुत्र राकेश कुमार को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। जानकारी देते हुए मोहनियां थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिला था कि अलग-अलग जगह पर तीन व्यक्ति के पास शराब मौजूद है जहां छापेमारी करते हुए शराब के साथ तीनों व्यक्तियों के पास से अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया है। मेडिकल जांच के बाद गिरफ्तार तीनों आरोपियों को बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद (संशो०) अधिनियम, 2018 की धारा 30 (ए)के तहत न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
रिपोर्टर