दूल्हे की कार ने मजदूर को रौंदा एक की मौत दो घायल

संवाददाता अरविंद कुमार की रिपोर्ट

नोखा (रोहतास)- आरा सासाराम पथ पर संझौली थाना क्षेत्र के के  स्कूल के पास मांगलिक कार्य करके जा रहे एक अनियंत्रित कार ने मजदूरों को रौंद दिया। एक की मौत हो गई और दो गंभीर अवस्था में घायल हो गए। संभावना व्यक्त की जा रही है कि रात्रि में शादी में रात भर जागने के बाद चालक नींद लगने के कारण सड़क के किनारे ओवरटेक करने में अनियंत्रित होकर के दुर्घटना हो गई। घटना सोमवार की सुबह की बताई जा रही है। व्हाईट पट्टी रोड मार्किंग कार्य कर रही कंपनी के खड़ी मशीन वैन से टकरायी दुल्हे की कार की रफ्तार इस कदर थी तेज कि सेफ्टी बैरिकेडिंग तोडते हुए दूल्हे की कार ने मजदूरों को रौंदते हुए सड़क के किनारे चली गई। घटनास्थल पर कार्य की मानिटरिंग कर रहे ठेकेदार के रिश्तेदार पर खौलते लिक्विड के पडे छिंटे और वह भी जख्मी हो गए।इस सभी को नारायण मेडिकल कॉलेज जमुहार में भर्ती कराया गया। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि दूल्हे की कार का गेट टूट कर गिर गया।यह कार बिक्रमगज की तरफ जा रही थी। मृतक की पहचान बृजेश कुमार के रूप में की गई है, जब​कि कवि कुमार एवं बंटी घायल बताए जाते हैं।

घायल मजदूर कवि कुमार तथा एक अन्य युवक बंटी कुमार को इलाज के लिए सासाराम अस्पताल लाया गया है।  स्थिति नाजुक देख  डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है बहरहाल एक का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है तो वहीं दूसरे युवक को नारायण मेडिकल कॉलेज में भर्ती  कराया  गया हैं। ठेकेदार प्रिस कुमार ने बताया कि दुल्हा—दुल्हन की स्वीफ्ट कार ने सउ़क किनारे काम कर रहे मजदूरों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे एक की मौत हो गई और दो घायल हो गए है। घटना के बाद चालक कार ले फरार हो गया। 

 बताया जाता है कि संझौली बाजार के पास एक दूल्हा—दुल्हन की गाड़ी ने सड़क के किनारे वाइट पेंटिंग कर रहे मजदूरों को धक्का मार दिया। जिससे घटनास्थल पर ही एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि मजदूरों से काम करवा रहे बंटी कुमार को भी चोट लगी है। एक अन्य मजदूर ​कवि कुमार गर्म की पेंट की चपेट में आनेक से जल गया है।  इस घटना की सूचना पुलिस को  मिलते ही संझौली थाने के थानाध्यक्ष अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव  को  अपने कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जिसके बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट