
मोतिहारी में शिवहर लोकसभा सीट के लिए लवली आनंद एवं योगी अखिलेश्वर दास करेंगे आज नामांकन
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Apr 29, 2024
- 420 views
अंकित कुमार उर्फ आकाश साहू की रिपोर्ट
शिवहर---- शिवहर संसदीय सीट के लिए 25 मई को होने वाले मतदान को लेकर आज सोमवार को अधिसूचना शुरू हो गई।
आज पहले दिन एनडीए की ओर से जदयू उम्मीदवार लवली आनंद पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी में नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे। वहीं भाजपा के बागी योगी अखिलेश्वर दास द्वारा बतौर निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन किया जाएगा।
एनडीए की लवली आनंद तथा निर्दलीय योगी अखिलेश्वर दास ने आज सुबह जिले के ऐतिहासिक एवं पौराणिक धार्मिक स्थल बाबा भुवनेश्वर नाथ धाम पर भगवान भोलेनाथ पर माथा टेक कर मोतिहारी के लिए प्रस्थान हो चुकें है। नामांकन को लेकर उनके समर्थकों में काफी उत्साह का माहौल देखा गया। वे लोग भी नामांकन में अपने प्रत्याशियों को उत्साह वर्धन करने को लेकर मोतिहारी की ओर रवाना हुए हैं।
शिवहर लोकसभा क्षेत्र के लिए कुल 1751 बूथ पर 18 लाख 17 हजार 77 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें 8,57,861 महिला मतदाता एवं 9,59,150 पुरुष मतदाता है वही थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 66 है जबकि शिवहर जिले के शिवहर विधानसभा एवं बेलसंड अंश में कुल 4,46,494 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
रिपोर्टर