लोकसभा चुनाव को लेकर शिवहर जिले को 52 सेक्टर में बांटा गया--- डीएम-एसपी

अंकित कुमार ब्यूरो चीफ 

शिवहर-----जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी पंकज कुमार ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में कल सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान बताएं कि 25 मई को होने वाले मतदान की तैयारी जारी है ,जिला प्रशासन स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के प्रति संकल्पित है।


प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय , अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुणाल भी रहे मौजूद।


डीएम ने कहा कि मतदान के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का शत् प्रतिशत पालन कराया जाएगा। मतदान के दौरान कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। लोकसभा चुनाव को लेकर गठित मीडिया एवं सोशल मीडिया कोषांग द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में जिलाधिकारी ने कहा कि शिवहर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन से संबंधित सभी प्रकार की तैयारी जारी है। मतदान से पहले शेष बची सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएगी।


मतदान को लेकर शिवहर जिला को 52 सेक्टर में बांटा गया है।शिवहर विधानसभा क्षेत्र में 36 व बेलसंड विधानसभा में 16 सेक्टर बनाए गए हैं। मतदान के लिए 4811 कर्मियों की प्रतिनिधि की गई है।


जिलाधिकारी ने लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में गठित सभी कोषांगो की कार्य प्रगति पर चर्चा की, कहा कि जिला प्रशासन द्वारा मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर लगातार जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट