मेडिकल कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- May 02, 2024
- 69 views
ब्यूरो चीफ सुनील कुमार
रोहतास- जिले के नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ,जमुहार के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के अंतर्गत प्रशिक्षण ले रहे इंटर्न चिकित्सा छात्रों द्वारा विश्व टीकाकरण सप्ताह के अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्रांगण में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर इंटर्न छात्रों द्वारा वहां उपस्थित जन समुदाय को बच्चों के जन्म के उपरांत टीकाकरण के महत्व को विशेष रूप से समझाया एवं उन्हें इसके बारे में विशेष जानकारी दी। इस जागरूकता कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षा के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जादू टोना से दूर रहने एवं कई प्रमुख जानलेवा बीमारियों से बचाव हेतु टीकाकरण के महत्व को रेखांकित करते हुए समझाने का प्रयास किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने विशेष कर नवजात शिशु एवं बढ़ती उम्र के शिशुओ को दी जाने वाली प्रमुख टीका संबंधी जानकारी प्रदान की तथा यह निशुल्क उपलब्ध है इसके बारे में भी जागरूक किया।
रिपोर्टर