गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के प्रबंधन संस्थान में एलुमनी इंटरेक्शन प्रोग्राम का आयोजन

ब्यूरो चीफ सुनील कुमार

रोहतास-जमुहार स्थित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज संकाय में  एलुमनी इंटरेक्शन प्रोग्राम  का आयोजन हुआ  ।इसमें नारायण अकादमी ऑफ़ मैनेजरियल एक्सीलेंस  के फैकल्टी ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज संकाय से  2016=18 बैच की एमबीए (एच. आर)   स्निग्धा त्रिपाठी जो की अमेज़न में कैटेलॉग स्पेशलिस्ट की तौर पर कार्यरत हैं,  ने आज एमबीए एवं बीएमएस के छात्रों के साथ अपने अनुभवों को साझा  किया I

उन्होंने सफलता हासिल करने तथा लक्ष्य की ओर कैसे अग्रसर हुआ जाय से सम्बंधित बातों को समझाया I

फैकल्टी ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज संकाय के डीन प्रो डॉ विवेक शर्मा ने गुलदस्ता भेट करके स्निग्धा त्रिपाठी का स्वागत किया I

आयोजन  में फैकल्टी ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज से   प्रो डॉ आलोक कुमार, प्रो डॉ रजनीश रत्ना ,  डॉ अभिषेक श्रीवास्तव, डॉ सौरभ सिंघा रॉय,डॉ अजय भूषण प्रसाद, डॉ मुकेश कुमार, डॉ अमित रंजन,डॉ दिलीप कुमार ,डॉ इंद्रनील सरकार ,मि  निखिल निशांत ,श्रीमती पम्मी कुमारी, मि  राजीव रंजन,श्रीमती खेयाली रॉय , मि  शौर्य प्रकाश एवं बी एम एस  और एम

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट