
राजद के पुराने नेता शमीम शाह के निधन पर पूर्व विधायक केदार प्रसाद ने दी श्रद्धांजलि
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- May 03, 2024
- 261 views
ब्यूरो चीफ अंकित कुमार की रिपोर्ट
शिवहर----- शिवहर नगर परिषद इस्लामपुर टोला वार्ड नंबर 17 निवासी राष्ट्रीय जनता दल के पुराने नेता शमीम शाह के आकस्मिक निधन पर राष्ट्रीय जनता दल के लालगंज के पूर्व विधायक व पूर्व शिवहर लोकसभा प्रत्याशी केदारनाथ प्रसाद ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मिट्टी दी है।
मौके पर राजद के नगर अध्यक्ष मोहम्मद अशरफ अली, मोहम्मद शमीम राज, शोएब अली, अमीन साहब, मोहम्मद मोस्लिम ,मो अनवर जी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉक्टर नौशाद आलम सहित अन्य मौजूद रहे।
पूर्व विधायक केदारनाथ प्रसाद में संवेदना व्यक्त करने के दौरान उन्होंने शिवहर लोकसभा क्षेत्रवासियों से अपील किया है कि सभी मिलजुल कर एकत्रित होकर राष्ट्रीय जनता दल के सांसद प्रत्याशी रितु जायसवाल के नामांकन में शामिल होकर तेजस्वी यादव के हाथ को मजबूत करें।
पूर्व विधायक केदारनाथ प्रसाद ने लोगों से अपील किया है कि लोकसभा प्रत्याशी रितु जायसवाल साक्षात दुर्गा महारानी है। इनके नेतृत्व में पापों का अंत होगा। लोकसभा क्षेत्र का विकास होगा।
रिपोर्टर