
स्वीप कोषांग एवं सवेरा स्वयंसेवी संगठन के द्वारा चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- May 03, 2024
- 217 views
ब्यूरो चीफ अंकित कुमार की रिपोर्ट
शिवहर----स्वीप कोषांग ,शिवहर एवं सवेरा स्वयंसेवी संगठन के द्वारा सोनबरसा पंचायत के औरा गांव में आंगनबाड़ी केंद्र पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया l
जिसमें ग्रामीणों को 25 मई 2024 को होने वाले चुनाव के लिए अपना मत का अधिकार वोट डालकर करने को कहा गया l सवेरा स्वयंसेवी संगठन सचिव मोहन कुमार के द्वारा बताया गया कि चुनाव में किसी के बहकावे में नहीं आए l बिना किसी लोभ एवं लालच के अपना वोट डाले l
संतोष कुमार सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा ग्रामीणों को बताया गया कि वोट डालने के समय अपना फोटोयुक्त पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड बैंक पासबुक आदि लेकर अवश्य जाएं l उनके द्वारा उपस्थित सभी ग्रामीणों को शपथ कराया गया इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी सेविका प्रतिमा कुमारी सहायिका रेणु कुमारी मंतोष पंडित बालवीर पासवान एवं उन ग्रामीण शामिल हुए।
रिपोर्टर