स्वीप कोषांग एवं सवेरा स्वयंसेवी संगठन के द्वारा चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

ब्यूरो चीफ अंकित कुमार की रिपोर्ट 

शिवहर----स्वीप कोषांग ,शिवहर एवं सवेरा स्वयंसेवी संगठन के द्वारा सोनबरसा पंचायत के औरा गांव में आंगनबाड़ी केंद्र पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया l 


जिसमें ग्रामीणों को 25 मई  2024 को होने वाले चुनाव के लिए अपना मत का अधिकार वोट डालकर करने को कहा गया l सवेरा स्वयंसेवी संगठन सचिव मोहन कुमार के द्वारा बताया गया कि चुनाव में किसी के बहकावे में नहीं आए  l बिना किसी लोभ एवं लालच के अपना वोट डाले l 


संतोष कुमार सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा ग्रामीणों को बताया गया कि वोट डालने के समय अपना फोटोयुक्त पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड बैंक पासबुक आदि लेकर अवश्य जाएं l उनके द्वारा उपस्थित सभी ग्रामीणों को शपथ कराया गया इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी सेविका प्रतिमा कुमारी सहायिका रेणु कुमारी मंतोष पंडित बालवीर पासवान एवं उन ग्रामीण शामिल हुए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट