छुटी की अर्जी लगाने वाले कर्मचारियों की मेडिकल टीम ने की जांच

संवाददाता दिनेश तिवारी की रिपोर्ट 

सासाराम(रोहतास)- : स्वास्थ्य समस्याओं के हवाला देते हुए चुनावी कार्य से छूटी की अर्जी लगाने वाले कर्मचारियों की शनिवार को मेडिकल बोर्ड ने जांच की। इसके लिए जिला मुख्यालय सासाराम स्थित डीआरडीए सभागार में जांच कैप का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी सह मेडिकल बोर्ड के अध्यक्ष चन्द्रशेखर प्रसाद सिंह ने की। इस दौरान 115 स्वास्थ्य कर्मीयों की जांच की गई।

ज्ञात हो कि लोकसभा आम निर्वाचन चुनाव 2024 के अवसर पर मतदान कार्य हेतु नियुक्त कर्मियों में से वैसे कर्मी, पदाधिकारी जिन्होंने अपनी अस्वस्थता, दिव्यंगता, विभिन्न रोगों से ग्रसित होने के कारण निर्वाचन कार्य से मुक्त करने हेतु आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसके आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम नवीन कुमार ने चुनावी कार्य से छुटी के लिए आवेदन करने वाले कर्मियों की जांच के लिए मेडिकल टीम का गठन किया था। जिसके आलोक में गठित मेडिकल बोर्ड ने आवेदन देने वाले कर्मियों की जांच की। कैम्प में प्रीति कुमारी नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोसांग, डॉक्टर बुलम कुमार पुष्कर हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ ब्रजेश कुमार चिकित्सा पदाधिकारी हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ संजय कुमार नेत्र सर्जन चिकित्सा पदाधिकारी, डॉ राम लखन सिंह चिकित्सा पदाधिकारी ईएनटी डॉक्टर शशिकांत प्रभाकर सर्जन चिकित्सा पदाधिकारी, कन्हाई महतो फिजिशियन चिकित्सा पदाधिकारी, डॉ नीतू कुमारी महिला चिकित्सा पदाधिकारी इत्यादि उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट