सरयू सिंह यादव अधिवक्ता के घर पहुंच आर जे पी प्रत्याशी राजेंद्र पासवान ने की मातमपुर्सी

संवाददाता दिनेश तिवारी की रिपोर्ट 

सासाराम (रोहतास) -: राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी (सत्य) के सासाराम (सु०) लोकसभा के प्रत्याशी राजेंद्र पासवान ने की मातमपुर्सी ।दु:ख प्रकट करते हुए कहा 30 अप्रैल मंगलवार को अधिवक्ता सरयू सिंह यादव(83) ने कंपनीसराय अपने आवास पर   अंतिम सांस लिए। वे स्थानीय न्यायालय में दीवानी एवं अपराधीक मुकदमे में अनुभवी मृदुभाषी, मिलनसार वकील थे ।अचानक उनके जाने से सैकड़ो मुलाजिमों को आघात पहुंचा है ।श्री पासवान ने उनके मृत्यु पर दु:ख प्रकट करते हुए कहा अचानक उनके जाने से न्यायपालिका जगत के लिए अपूरणीय छती हुई है। जीसका निकट भविष्य में भरपाई नहीं कीया जा सकता। उनकी दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को दुख की इस घड़ी में सहनशक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें। मौके पर जन स्वराज के जिला संयोजक बबन विद्रोही सहित अन्य कई संभ्रांत नागरिक शरिक थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट