भगवानपुर पुलिस ने 35 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा जेल
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- May 08, 2024
- 91 views
संवाददाता सिगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
चैनपुर(कैमूर)-विधानसभा क्षेत्र के भगवानपुर थाना की पुलिस ने 35 लीटर शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर थाना लाया गया जिस संदर्भ में भगवानपुर थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मोबाइल के माध्यम से गुप्त सूचना मिल की एक तस्कर पहड़िया गेट की तरफ सीओ मेला की तरफ जा रहा है तत्काल पुष्टि के लिए एसआई प्रतिभा पांडे को मौके पर भेजा गया जहां पुलिस की गाड़ी को आते देख तस्कर ने भागने की पुरजोर कोशिश किया जहां जिला पुलिस के जवानों ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया गिरफ्तार तस्कर का नाम अर्जुन कुमार कुशवाहा पिता राजवंश सिंह कुशवाहा ग्राम नंदन थाना चैनपुर जिला कैमूर का बताया गया जब बाइक की तलाशी लिया गया तो 157 8पीएम अंग्रेजी शराब 20 पीस 175ml का RS पाया गया भगवानपुर पुलिस के द्वारा मध्य निषेध के विरुद्ध लगातार बीमारी कर लोगों के ऊपर कारवाई किया जाए रहा है उक्त शराबी को गिरफ्तार कर भगवानपुर थाना लाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल जांच करा कर भभुआ न्याइक हिरासत में भेज दिया गया
रिपोर्टर