ऊकनी के 25 वर्षीय महिला को लगी करंट, स्थिति गंभीर ,सरोजा सीताराम अस्पताल में भर्ती

 ब्यूरो चीफ अंकित कुमार की रिपोर्ट 

शिवहर---- शिवहर प्रखंड क्षेत्र के ऊकनी वार्ड 11 निवासी 25 वर्षीय शोभा देवी पति विजय साहनी को बिजली की करंट लगने से घायल हो गई है। 


परिजनों ने बिजली से लगी करंट से घायल महिला शोभा देवी को सरोजा सीताराम अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों के द्वारा इलाज जारी है, स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट