जिलाध्यक्ष डॉ संतोष जायसवाल के पिताजी के श्राद्धकर्म में पहुँचे नेतागण


बिहार 

भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ कैमूर के जिलाध्यक्ष सह सम्पूर्ण वैश्य समाज के जिला महामंत्री डॉ संतोष जायसवाल के पिताजी का निधन 13 मई 2024 को ब्रेनहेमरेज की वजह से हो गया था जिनकी लौकिक क्रिया एवं श्रधांजलि कार्यक्रम 24 मई 2024 को उनके आवास मोहनियां से किया गया । जिसमें डॉ संतोष जायसवाल के छोटे भाई आईएफएस डॉ विनीत जायसवाल भी सरिक होने कोलंबिया से पहुँचे थे । डॉ विनीत जायसवाल ने बताया कि बड़े पापा का अचानक से ऐसे जाना परिवार के लिए अपूर्णीय क्षति है । 

डॉ संतोष जायसवाल के पिता स्वर्गीय ईश्वरचन्द्र प्रसाद सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक थे।

स्वर्गीय ईश्वरचन्द्र प्रसाद के तीन पूत्रों में बड़े बेटे सुनील जायसवाल सरकारी सेवा में हैं तो दूसरे पूत्र डॉ धर्मेंद्र कुमार स्टेशन रोड मोहनियां में हॉस्पिटल चलाते हैं तो वहीं तीसरे पूत्र भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ कैमूर के जिलाध्यक्ष डॉ संतोष जायसवाल भी दुर्गावती में हॉस्पिटल चलाते हैं । 

शोक-संतप्त परिवार के लोग बहुत दुखी थे । डॉ संतोष जायसवाल की माता जी का रो-रो कर बुरा हाल था । पूरा परिवार के लोगों में गम का माहौल था । 

श्राद्धकर्म में शामिल परिवार के लोगों ने नम आँखों से पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दिया । श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल पूर्व चैयरमैन प्रमोद यादव,चैयरमैन प्रतिनिधि इंद्रजीत राम, दुर्गावती जिलापरिषद मिथिलेश पासवान, मोहनियां जिलापरिषद गोल्डन सिंह,  जिलापरिषद दीपक यादव ,जिलापरिषद प्रदीप गुप्ता, प्रखंड प्रमुख श्याम गुप्ता, पैक्स अध्यक्ष दीपक सिंह, बब्बू सिंह मुखिया, पैक्स अध्यक्ष संतोष पाल, मतस्यमंत्री राधेश्याम साहनी अशरफ मुखिया,  सजीवन मुखिया ,माशूक खान, मुन्ना मलाह सहित तमाम समाजसेवी शामिल हुए ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट