
निमाही में हर साल की भांति इस साल भी किया गया टुनाॅमेंट का आयोजन
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jun 01, 2024
- 127 views
संवाददाता कन्हैया कुमार की रिपोर्ट
तरियानी(शिवहर)- प्रखंड के माधोपुर छाता पंचायत के निमाही गांव में आज टुनाॅमेंट का तीसरा मैच रूपवारा बनाम कहतरवां के बीच खेला गया। आयोजक द्वारा बताया गया कि टाॅस की प्रक्रिया में रूपवारा टीम के कप्तान राजदीप पाण्डेय ने टाॅस जीत कर गेंदबाजी करने का फैसला लिया जिसके उपरांत निधारित 12 ओवर में 8 विकेट खोकर 76 बनाई। जबाव में रूपवारा के टीम ने दो विकेट खो कर 6 ओवर में 77 रन बना कर जीत दर्ज कर लिया। रूपवारा के ओर से राजा 31,दानिश 22, रन कमलेश 5, और आयुष 18 और 3 विकेट लेकर मैंन ऑफ द मैच बना
रिपोर्टर