
04 शिवहर लोकसभा क्षेत्र के 12 प्रत्याशीयों के भाग्य का फैसला कल
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jun 03, 2024
- 181 views
तरियानी (शिवहर) संवाददाता- कन्हैया कुमार
शिवहर---- शिवहर लोकसभा क्षेत्र के कुल 12 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कल होगा। 18वीं लोकसभा चुनाव के लिए कल मतगणना मोतिहारी में होगी।
एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी लवली आनंद , आईएनडीआईए गठबंधन समर्थित राजद उम्मीदवार रितु जायसवाल , सुधीर कुमार सिंह, वीरों के वीर इंडियन पार्टी, राणा रणजीत, एआईएमआईएम,मोहम्मद महताब आलम समाज शक्ति पार्टी ,अखिलेश्वर श्री वैष्णव, निर्दलीय, जगदीश प्रसाद, बज्जिकांचन विकास पार्टी,उपेंद्र सहनी, राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी, कन्हैया कुमार निर्दलीय, बिजेंद्र ठाकुर, बहुजन समाज पार्टी, दिलीप कुमार मिश्रा प्रबल भारत पार्टी ,ममता कुमारी समता पार्टी लोकसभा चुनावी मैदान में थे।
रिपोर्टर