रौशन प्रवीन ने नीट यूजी क्वालीफाई किया

ब्यूरो चीफ सुनील कुमार 

रोहतास ‌----   रसासाराम की बेटी रौशन परवीन ने नीट क्वालीफाई कर यूजी  परीक्षा में  बाजी मारी है, 666 अंक प्राप्त कर शहर व परिवार का नाम  रौशन किया है ।

सासाराम शहर के मोहल्ला मुगलपुरा (सुलेमानगंज) निवासी जनाब मोहम्मद शब्बीर कुरैशी और शाहिदा खातून की बेटी रौशन परवीन ने देश -2024 परीक्षा में 720 अंक में 666 अंक लाकर अपने माता-पिता व शहर का नाम रौशन किया। रौशन परवीन की इस ओर  दे सफलता से पूरे परिवार में ख़ुशी का माहौल है और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट