डीएम के जनता दरबार में आए 12 व्यक्तियों के समस्याओं पर हुई त्वरित कार्रवाई

शिवहर से ब्यूरो चीफ अंकित कुमार की रिपोर्ट 

शिवहर---- जिला पदाधिकारी  पंकज कुमार के कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के 12 व्यक्तियों के समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई की गई। 


जिला पदाधिकारी शिवहर के जनता दरबार में पी0एच0ई0डी0,विद्युत, मुख़्यमंत्री आवास ,स्वछता, बासगीत पर्चा, दाखिल ख़ारिज, अतिक्रमण एवं बैंक आदि से संबंधित फरियादी उपस्थित हुए।


        जिला पदाधिकारी शिवहर द्वारा जनता दरबार में आए व्यक्तियों की समस्याओं को सुना गया तथा फरियादी के सामने ही संबंधित पदाधिकारी तथा प्रखंड/अंचल स्तरीय पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी को दूरभाष पर अभिलंब कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया।


        जिला पदाधिकारी शिवहर द्वारा शिवहर जिलावासियों से अनुरोध किया गया है कि प्रत्येक शुक्रवार को पूर्वाह्न 11:00 से 2:00 अपराह्न तक जनता दरबार का आयोजन किया जाता है। इस जनता दरबार में जिले का कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की समस्या को लेकर जिला पदाधिकारी,शिवहर से मिल सकते हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट