संदिग्ध स्थिति में युवक की मौत परिजनों ने लगाया प्रेमिका के परिजनों पर हत्या का आरोप

संवाददाता सुचित पांडेय की रिपोर्ट 

रामपुर (कैमूर)- रामपुर प्रखंड के बेलाॅव पंचायत के बेलाॅव काली मां के प्रांगण में युवक का मिला शव युवक की पहचान सोनरा गांव निवासी सुजीत राम के 22 वर्षी पुत्र पंकज कुमार की रूप में हुआ। मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक करीब 6 महीने पहले ही गांव के ही एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग के मामले में जेल जा चुका है। जिसका जमानत 15 मई को हुआ।21 मई को घर आया। जिसके बाद मुंबई चला गया था जो अपने कोर्ट मैरिज का कागजात लेकर 3 जून को घर आया। सुजीत राम का कहना है कि 4 जून को सारी कागजात थाने में हम जमा कर दिए थे, और थाना अध्यक्ष को यह सूचना दिए थे कि हमको व हमारे पुत्र को जान से मारने की धमकी मिल रही है। 7 जून की शाम मेरा पुत्र बेलाॅव सब्जी लेने के लिए गया था, पर देर रात तक घर नही आया।जिसकी हम लोगों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। 8 जून की सुबह लोगों से सूचना मिला की बेलाॅव काली मां के प्रांगण में एक शव  पड़ा है।जिसे देखने पर यह पता चला कि यह मेरे ही पुत्र का शव है।स्थल पर खून से सना चाकु पाया गया। जिससे प्रतीत होता है कि चाकू से ही व्यक्ति की हत्या किया गया है। वहीं मां काली के प्रतिमा पर खून चढ़ाया गया है। परिजनों द्वारा स्थल से शव को नहीं हटाया जा रहा था। घटना की सूचना पर पहुंचे भभुआं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिव शंकर कुमार द्वारा घटना से संबंधित जानकारी लिया गया।परिजनों का आरोप है कि थाना अध्यक्ष का भी इसमें मिली भगत है उनकी लापरवाही की वजह से ही यह हुआ है। भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने यह आश्वासन दिया कि जो भी इसमें सम्मिलित होगा उसे पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट