
तीन माह का वेतन न मिलने पर एंबुलेंस कर्मी 13 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jun 09, 2024
- 136 views
शिवहर से ब्यूरो चीफ अंकित कुमार की रिपोर्ट
शिवहर---- बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ ( इंटक) 102 एंबुलेंस के कर्मियों ने एक बैठक कर 3 महीने से भुगतान न मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सिविल सर्जन सह- सदस्य सचिव जिला स्वास्थ्य समिति को एक पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि मुझे शीघ्र भुगतान दिलाया जाए।
102 एंबुलेंस संघ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शमीम ने बताया है कि मार्च, अप्रैल तथा मई महीने का वेतन कंपनी के द्वारा नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण सभी कर्मियों की स्थिति काफी बुरा हाल है तथा हम लोग भुखमरी के कगार पर है।
102 एंबुलेंस एसोसिएशन संघ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शमीम ने बताया है कि सिविल सर्जन से अनुरोध किया गया है कि 11 जून तक अगर भुगतान नहीं मिलता है तो 13 जून से सामूहिक रूप से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।
रिपोर्टर