
आचार संहिता बाद फिर से शुरू हुआ मुखिया प्रतिभा खोज परीक्षा
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jun 09, 2024
- 116 views
बिहार
मैट्रिक जिला टॉपर अंशु कुमार रहे उपस्थित , बच्चों को किया प्रेरित आज चुनाव बाद फिर से मुखिया प्रदीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में मुखिया प्रतिभा खोज आयोजित किया गया जिसमें पांचवी तक के बच्चों में बालिका वर्ग क्षमा कुमारी एवं बालक वर्ग सूरज कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा पांचवी से ऊपर बालक वर्ग में अर्जुन गिरी एवं बालिका वर्ग में खुशबु कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। आपको बता दे कि मुखिया प्रतिभा खोज परीक्षा हर माह के प्रत्येक दूसरे रविवार को आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के संयोजक सिसौड़ा पंचायत के वर्तमान मुखिया प्रदीप कुमार सिंह है। इन्होंने बताया कि इस परीक्षा में भाग लेने वालों बच्चो में सफल होने वालों में कलानी के सरविन्द कुशवाहा के पुत्र हर्ष कुमार मौर्य एवं उत्कर्ष कुमार सैनिक स्कूल के विद्यार्थी हो चुके हैं। इस परीक्षा से लाभ का आलम ये रहा है कि इसमें निरन्तर भाग लेने वाले बच्चे किसी न किसी परीक्षा में अपना स्थान जरूर बनाते है सिसौड़ा गाँव के आजाद खान के बड़े बेटे का नामांकन जवाहर नवोदय विद्यालय में हो चुका है। इस परीक्षा में भाग लेने वाले अंशु कुमार एवं काजल कुमारी 2024 मैट्रिक जिला टॉपर बने हैं। इस प्रतिभा खोज परीक्षा में सहयोग में हीरालाल यादव, अनुराग यादव अनिल सिंह, अखिलेश कुमार, जवाहर सिंह बिक्रम सिंह, बृजमोहन राम उपस्थित रहे। मुखिया प्रदीप ने बताया कि अगली परीक्षा जो 23 जून को होने वाली है कई पंचायतों में भी संचालित की जाएगी और साथ ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले बच्चों के लिए गाँवों में निःशुल्क क्विज सेंटर खोले जाएंगे। इसमें सहयोग के लिए युवा साथी एवं अभिभावक गण आगे आ सकते है।
रिपोर्टर