
न्यूज संकलन करने पहुंचे पत्रकार की मोटरसाइकिल चोरों ने की चोरी
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jun 11, 2024
- 229 views
कैमूर--- जिला मुख्यालय शहर भभुआ स्थित सदर अस्पताल में न्यूज संकलन करने पहुंचे पत्रकार की मोटरसाइकिल चोरों ने की चोरी। पीड़ित पत्रकार धीरज दुबे के द्वारा बताया गया, कि सोमवार को अपनी मोटरसाइकिल सदर अस्पताल के प्रांगण में खड़ा कर न्यूज संकलन करने हेतु अस्पताल के अंदर गए हुए थे। न्यूज़ संकलन करके जब बाहर निकले तो हमारा मोटरसाइकिल नहीं मिला काफी खोजबीन की है पर कहीं पता नहीं चला। संदर्भ में पीड़ित के द्वारा सदर थाना भभुआ में आवेदन देते हुए कार्यवाही हेतु आग्रह किया गया है।
रिपोर्टर