विश्व रक्तदान दिवस पर लोगो द्वारा किया गया रक्तदान

संवाददाता सोनी कुमारी की रिपोर्ट 

रामगढ़ (कैमुर)- विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर लोगो ने किया रक्तदान । प्रत्येक वर्ष 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर कैमूर जिले में लोगों ने किया रक्तदान।विश्व रक्त दिवस के उपलक्ष में आज आईएमए बिहार ने पूरे बिहार में स्वैच्छिक रक्तदान सिविर चलाया। इसकी जानकारी देते हुए आईएमए बिहार के मानद सचिव डॉ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आज विश्व रक्त दिवस के उपलक्ष में बिहार के सभी जिलों के सदर अस्पतालों एवं पीएमसीएच, एसकेएमसीएच, आईजीआईएमएस,डीएमसीएच दरभंगा, भागलपुर इत्यादि सभी बड़े हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें लोगों द्वारा शैक्षिक रक्तदान किया जा रहा है वही आज मानद सचिव डॉ संतोष कुमार सिंह अपने निवास स्थान रामगढ़ प्रखंड के रेफरल अस्पताल में शैक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर कैमूर के प्रभारी सिविल सर्जन डॉ राज नारायण सिंह पूर्व अनुमंडल अस्पताल प्रभारी डॉक्टर अशोक सिंह रामगढ़ रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह एवं डॉ दिनेश्वर सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया वही डॉक्टर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि रक्तदान महादान होता है आपका रक्त किसी जरूरतमंद की जिंदगी को बचाने में मददगार साबित होगा वह उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि जब भी मौका मिले आप रक्तदान जरूर करें। रक्तदान को लेकर कई भ्रांतियां भी रहती है जैसे रक्त देने से कमजोरी आती है चक्कर आते हैं इत्यादि को लेकर उन्होंने कहा कि यह सब गलत बात है बल्कि रक्त देने से जो रक्त की लाल रुधिर कणिकाएं होती हैं वह हर तीन महीने में नई बनती है अतः रक्तदान करने से किसी भी तरह की कमजोरी या बीमारी नहीं होती है। वही रामगढ़ में लगभग 60 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट