डेढ़ वर्षीय बच्चे का हुआ अपहरण प्रशासन जुटा अनुसंधान में
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jun 16, 2024
- 244 views
कैमूर-- जिला के कुदरा थाना क्षेत्र,नगर पंचायत कुदरा स्थित शिव चौक ओवर ब्रिज के नीचे से डेढ़ वर्षीय एक बच्चे का हुआ अपहरण। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर 2:00 बजे के लगभग, नगर पंचायत कुदरा के शिव चौक ओवर ब्रिज के नीचे से एक डेढ़ वर्षीय बच्चे का उस समय अपहरण हो गया, जिस समय की उसके परिजन अपने कार्य में लगे हुए थे। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार जिला के नुआंव थाना क्षेत्र के नुआंव निवासी जितेंद्र कुमार जो कि वर्तमान में जिला के नगर पंचायत कुदरा के शिव चौक स्थित ओवर ब्रिज के नीचे सिल बट्टे बनाने व उसमें धार देने का कार्य करते हैं। विगत शुक्रवार को दोपहर समय लगभग 2:00 बजे के आसपास परिजन अपने कार्य में लगे हुए थे, उसी समय दो मोटरसाइकिल सवार लोग पहुंचे और जितेंद्र कुमार के डेढ़ वर्षीय पुत्र रुद्र कुमार को मोटरसाइकिल में लेकर फरार हो गए। आसपास उपस्थित लोगों द्वारा पीछा भी किया गया पर अपहरण कर्ता तेज रफ्तार में मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए। संदर्भ में थाना अध्यक्ष विकास कुमार के द्वारा बताया गया, कि घटना संज्ञान में आते ही मामला दर्ज कर लिया गया है, अनुसंधान जारी है। अपराधी कोई भी होगा बहुत जल्द प्रशासन के गिरफ्त में होगा। बच्चें का छायाचित्र जारी करते हुए स्थानीय लोगों से भी सहयोग की मांग किया गया।
रिपोर्टर