16.33 ग्राम मादक पदार्थ हीरोइन के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jun 16, 2024
- 242 views
कैमूर- जिला के कुदरा थाना प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र से 16.33 ग्राम मादक पदार्थ हीरोइन के साथ तीन अपराधियों को किया गया गिरफ्तार। संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष विकास कुमार के द्वारा बताया गया, कि थाना प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र में किसी भी तरह की अवैध गतिविधियोंको पर नजर रखा जा रहा है, जिस क्रम में शनिवार दोपहर 1:30 बजे के लगभग गुप्त सूचना प्रदान हुआ,की कुछ मादक पदार्थ हीरोइन जैसे नशीले पदार्थ के धंधेबाजों द्वारा हीरोइन का बिक्री किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा सूचना की पुष्टि हेतु स्थल पर छापेमारी किया गया। जहां से 16.33 ग्राम हिरोइन बरामद करते हुए, तीन लोगो को गिरफ्तार किया गया। हीरोइन बेचना और हीरोइन पीना दोनों अपराध है। गिरफ्तार मेहताब फारुकी उम्र करीब 23 वर्ष पिता मनौअर फारुकी नगर पंचायत कुदरा वार्ड 15, श्याम सुन्दर शर्मा पिता जगमोहन शर्मा ग्राम भदौला, संजय मुसहर उम्र करीब 40 वर्ष पिता चमचम मुसहर ग्राम नेवरास सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत व गांव के निवासी हैं। अग्रिम कार्यवाही जारी।
रिपोर्टर