इलाज के क्रम में पंच सदस्या की हुई मौत, पंचायत वासियों में शोक

जन प्रतिनिधियों द्वारा दिया गया सांत्वना 

संवाददाता जैनेंद्र तिवारी की रिपोर्ट

कुदरा (कैमूर)- प्रखंड के नेवरास पंचायत वार्ड क्रमांक 4 के महिला पंच सदस्य की इलाज के क्रम में हुई मौत। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के नैवरास पंचायत के वार्ड क्रमांक 4 केवढ़ी गांव निवासी बरती देवी उम्र लगभग 45 वर्ष पति वीरमचंद पाल जो की 2006 से ही लगातार निर्विरोध अपने वार्ड के पंच सदस्य के रूप में निर्वाचित थी, जिनका की स्वास्थ्य खराब होने के वजह से लखनऊ के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। इलाज के क्रम में शुक्रवार को मौत हो गया।जिससे की वार्ड सहित पंचायत वासियों में शोक व्याप्त हो गया। उपस्थित जनप्रतिनिधि भदौला पंचायत के सरपंच दिलीप कुमार सिंह, नेवरास पंचायत के सरपंच राजेश राम, पूर्व मुखिया धीरज सिंह कुशवाहा, उपसरपंच रणजीत राम, पंच प्रतिनिधि राजकुमार सिंह सहित ग्राम कचहरी के सभी पंच सदस्य सम्मिलित रहे उपस्थित जन प्रतिनिधियों द्वारा दुख प्रकट करते हुए दुःख प्रकट करते हुए पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट