एक्साइज विभाग द्वारा पिछा करने के क्रम में कार नहर में पलटी एक धंधेबाज गिरफ्तार एक हुआ फरार
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jun 16, 2024
- 74 views
संवाददाता श्याम सुन्दर पांडेय की रिपोर्ट
दुर्गावती(कैमूर)-- स्थानीय थाने के खड़सरा गांव के पास पुलिस द्वारा खड़सरा नहर पर पिछा की जा रही एक शराब लोड तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। कार चालक इतनी तेज रफ्तार से कार को लेकर भाग रहा था कि उसे देखकर अफरा तफरी मच गई। गनीमत रहा की कार की चपेट में कोई नहीं आया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। बताते चलें कि एनएच दो पर एक्साइज विभाग के पदाधिकारी ओमप्रकाश कुमार व एंटी लीकर प्रभारी विनय कुमार की संयुक्त टीम वाहन जांच कर रही थी
इसी दौरान उत्तर प्रदेश की ओर से आ रही एक कार को पुलिस ने रोकना चाहा तो वह पुलिस को देख कार को लेकर तेजी से भगाने लगा। इस दौरान कार को भागते देख पुलिस भी कार का पीछा करने लगी। जहां पीछा करने के दौरान तस्करों की कार खड़सरा गांव के समीप नहर के बीच में जा गिरी। जहां पर पीछे से जा रही पुलिस ने एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक भागने में कामयाब रहा। पुलिस के द्वारा कार को ट्रैक्टर की मदद से बाहर निकाल कर उसकी तलाशी ली गई तो उसके अंदर से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई । वहीं पुलिस गिरफ्तार धंधेबाज से पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी गई।
रिपोर्टर