शॉर्ट सर्किट से लगी आग में वाहन जलकर खाक

 संवाददाता श्याम सुंदर पांडेय की रिपोर्ट

दुर्गावती(कैमूर)--राष्ट्रीय राजमार्ग पर मरहिया हाटा पथ मोड़ के पास चार चक्का ट्रेनों कार वाहन में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई जिससे वाहन जलकर पूरी तरह से खाक हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक जफरुल्ला खान चैनपुर थाना के  चैनपुर निवासी आपने किसी परिजन का इलाज कर करा करके चंदौली से घर वापस जा रहे थे की  अचानक राष्ट्रीय राजमार्ग पर मरहिया मोड़ के पास शार्ट सर्किट  होने के कारण आग लग गई और पूरा वाहन धू धू कर जल उठा। हालांकि आग लगने के तत्क्षण गाड़ी में सवार सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया जिससे जान माल की कोई क्षति नहीं हुई लेकिन वाहन पूरी तरह से जलकर राख हो गया। घटना पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी के द्वारा दमकल विभाग को सूचना दी गई जिस के कारण आग दूर-दूर तक नहीं फैल सके और आग पर काबू पाया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट