
पैक्स के द्वारा धान अधिप्राप्ति में बिचौलियों को दूर रखने की मांग को लेकर सहकारिता मंत्री से की गई भेंट
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jun 17, 2024
- 268 views
भभुआं कैमूर- जिले में पैक्स के द्वारा धान एवं गेंहू अधिप्राप्ति की प्रक्रिया में बिचौलियों को दूर रखने एवं खरीदी सिस्टम को प्रारदर्शी बनाए जाने की मांग को लेकर विमलेश पांडेय ने सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार से मुलाकात की। किसानों की समस्याओं को लेकर पटना गए विमलेश पांडेय अध्यक्ष किसान संघर्ष मोर्चा कैमूर सह अध्यक्ष भाजपा जिला किसान प्रकोष्ठ ने तड़के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार से मुलाकात की। उन्होंने ने कहा सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार से मुलाकात कर कैमूर जिले में पैक्स के धान अधिप्राप्ति को सरल एवं प्रादर्शी बनाए जाने की मांग रखी। उन्होंने ने मंत्री से कहा अरवा चावल एवं ओसीना चावल के लफड़े में पैक्स समुचित धान नहीं खरीद पाता।
विमलेश पांडेय ने मंत्री से कहा अगले 2024--2024 से धान खरीदी के समय सिस्टम को सरल एवं सख्त बनाए जाएं। पिछले दो सालों से लगातार सरकार के द्वारा पैक्स के माध्यम से किसानों का उपज फसल को समर्थन मूल्य पर खरीदने प्रयास किया जा रहा है विमलेश पांडेय के द्वारा पैक्स अधिप्राप्ति में सुधार के लिए मंत्री से मिलना कितना किसानों को फायदा पहुंचाया जाएगा ।उसके बाद भी सरकार की लापरवाही है। इस संबंध में विमलेश पांडेय ने कहा पैक्स के द्वारा धान अधिप्राप्ति में में सुधार की आवश्यकता है उन्होंने ने कहा धान खरीदी की प्रक्रिया में सुधार किया जाए। उन्होंने ने कहा मंत्री से कैमूर जिले में किसानों के द्वारा उपज फसलों को बेचने के लिए व्यापक मंडी होनी चाहिए।
रिपोर्टर