वर्ष 2014 से वर्ष 2024 के बीच 6751 बच्चों ने शिवहर के विभिन्न निजी विद्यालयों में निशुल्क शिक्षा किया ग्रहण - आरटीआई से मिली जानकारी

तरियानी(शिवहर)संवाददाता- कन्हैया कुमार 


शिवहर- में प्रस्वीकृति प्राप्त निजी विधालय 86 है जिसमें शिक्षा के अधिकार के तहत 25 % बच्चें निशुल्क पढ़ सकते हैं ।

शिवहर:शिवहर में प्रस्वीकृति प्राप्त निजी विधालय 86 है जिसमें शिक्षा के अधिकार के तहत 25 % बच्चें निशुल्क पढ़ सकते हैं । यह जानकारी सूचना के अधिकार के प्राप्त हुआ है दरअसल शिवहर के आरटीआई कार्यकर्ता मुकुन्द प्रकाश मिश्र ने इस संबंध में शिक्षा विभाग से सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगा था । आरटीआई रिपोर्ट में बताया गया है कि वर्ष 2014 से वर्ष 2024 के बीच 6751 बच्चों ने शिवहर के निजी विद्यालयों में निशुल्क शिक्षा ग्रहण किया । वर्ष 2014-15 में विभिन्न निजी विद्यालयों में 283 बच्चों ने निशुल्क शिक्षा प्राप्त किया इस मद में कल 1231051 रुपए खर्च हुए  । वही 2015-16 में 565 बच्चों ने निशुल्क शिक्षा प्राप्त किया इस मद में 3634645 रुपए खर्च हुए वही वर्ष 2016-17 में 735 बच्चों ने निशुल्क शिक्षा प्राप्त किया इस दौरान इस मद में 4828215 खर्च हुए । जबकि 2017-18 में 614 बच्चों ने निशुल्क शिक्षा प्राप्त किया इस मद में 5497142 रुपया खर्च हुआ । वर्ष 2018-19 में 844 बच्चों ने निशुल्क शिक्षा प्राप्त किया इस मद में 14218941 रुपए खर्च हुए । जबकि 2019-20 में 2256 बच्चों ने निशुल्क शिक्षा प्राप्त किया 2020-21 में 237 बच्चों ने निशुल्क शिक्षा प्राप्त किया है 2021-22 में 304 बच्चों ने निशुल्क शिक्षा प्राप्त किया 2022-23 में 434 बच्चों ने निशुल्क शिक्षा प्राप्त किया 2023-24 में 479 बच्चों ने निशुल्क शिक्षा प्राप्त किया

आरटीआई कार्यकर्ता मुकुन्द प्रकाश मिश्र ने शिवहर के लोगों से अनुरोध किया कि इन 86 निजी विद्यालयों में आर्थिक रूप से गरीब बच्चों नामांकन हेतु ज्ञानदीप पोर्टल पर आवेदन करें ।


हालांकि ज्ञानदीप पोर्टल में नामांकित बच्चों की एंट्री होने के बाद से नामांकित बच्चों की संख्या में कमी आना व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट