अनियंत्रित होकर अंडर पास पुल के ऊपर से पलटी बाइक प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर


दुर्गावती संवाददाता श्याम सुंदर पांडेय की रिपोर्ट 


कैमूर- दुर्गावती थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर खामीदौरा मोड के पास अंडर पास पुल के से गुजरते वक्त बाईक सवार दो युवक लगभग 25फिट निचे गिर गए और गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची 112 की पुलिस द्वारा दोनों घायलों को पीएचसी दुर्गावती पहुचाया गया जहा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।दोनो युवकों के पौकेट से मिले आधार कार्ड के अनुसार दोनों युवक नुआंव थाना क्षेत्र के नुआव गांव निवासी कैलेंदर कुमार राम तथा दुसरा अंकित कुमार राम दोनों उम्र लगभग 24 वर्ष बताए जाते हैं।दोनों मोटरसाइकिल से वाराणसी के तरफ से आ रहे थे।खबर लिखे जाने तक परिजन पी एच सी नही पहुचे थे हालाकि पुलिस द्वारा परिजनों को सुचना दे दी गई है। दुर्घटना मंगलवारकी शाम साढ़े चार बजे के लगभग की बताई जाती है ।पी एच सी पर इलाज कर रहे चिकित्सकों में शामिल डाक्टर कल्पना सिंह द्वारा बताया गया कि दोनों घायल युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है दोनो की हालत नाजुक बताई जाती है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट