
जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय सलाहकार समीक्षा समिति की बैठक में साख अनुपात बढ़ाने का निर्देश
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jun 19, 2024
- 140 views
वार्षिक साख योजना में शत् प्रतिशत उपलब्धि के लिए सभी बैंकों द्वारा समग्र रूप से प्रयास किया जाने का निर्देश
जिला ब्यूरो चीफ अंकित कुमार की रिपोर्ट
शिवहर----- समाहरणालय के एनआईसी कक्ष में में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति(डी.एल.सी.सी.) एवं जिला स्तरीय सलाहकार समीक्षा समिति (डी.एल.आर.ए.सी.) बैठक डीएम पंकज कुमार के निर्देश पर आरबीआई के एलडीओ मलय रंजन की अध्यक्षता में हो रही है।
उक्त बैठक में कार्यक्रम संयोजक सह- जिला अग्रणी प्रबंधक रविशंकर प्रसाद ने कार्यक्रम में पिछली बैठक की कार्यवाही कृत रिपोर्ट (एटीआर) प्रस्तुत किया।तत्पश्चात सदन द्वारा गत बैठक की कार्रवाई की संपुष्टि की, इसके बाद एजेंडावार चर्चा प्रारंभ की गई।
उक्त बैठक में आरबीआई के एल.डी.ओ. मलय रंजन, नाबार्ड के संजय कुमार चौधरी, जिला अग्रणी प्रबंधक रविशंकर प्रसाद, शिवहर जिले के विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक एवं प्रतिनिधि मौजूद है।
बैठक में साथ जमा अनुपात ,वार्षिक साख, किसान क्रेडिट कार्ड एवं एनपीए, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, जीविका ,सर्टिफिकेट केस, बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान,उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया।
भारतीय रिजर्व बैंक के एलडीओ मलय रंजन ने निर्देशित किया है कि भारत सरकार द्वारा प्रायोजित प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में सभी बैंक की योजनाओं की प्रगति के लिए बढ़ -चढ़कर भाग ले।तथा सर्टिफिकेट केस के बारे में विभिन्न बैंकों को निर्देशित किया कि रजिस्टर 9 एवं 10 का मिलान करके वैसे बकायदारों का नाम सूची से विलोपित करें जिनसे वसूली की जा चुकी है ताकि वास्तविक प्रगति परिलक्षित हो सके।
बैठक में जानकारी दी गई कि वित्तीय वर्ष 2024 25 में (पीएमएफएमआईई) योजना अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य 74 के विरुद्ध व्यक्तिगत लोन के रूप में 12 लाभूको को ऋण स्वीकृत किया गया है जिसमें चार लाभुकों का राशि वितरण किया गया है।
वही कार्यालय महाप्रबंधक उद्योग केंद्र शिवहर के द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम वित्तीय वर्ष 2024- 25 अंतर्गत शिवहर जिला हेतु निर्धारित लक्ष्य 100 के विरुद्ध 167 आवेदनों का अग्रसारण विभिन्न बैंकों को किया गया है। अग्रसारित 167 आवेदन में से विभिन्न बैंकों द्वारा 15 आवेदको को स्वीकृति प्रदान की गई है तथा 9 आवेदको को राशि वितरित मार्जिन मनी क्लेम की गई है।
बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के निदेशक धीरेंद्र कुमार सिंह ने सदन में बताया कि जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक के द्वारा भेजे गए ऋण आवेदन पत्रों का निष्पादन करने में सभी बैंक सहयोग करें। बैंकों द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ,प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत ऋण लाभार्थियों को बड़ौदा रोजगार विकास संस्थान में प्रशिक्षण हेतु प्रायोजित करने के लिए आग्रह किया।
रिपोर्टर