एक कार से 350 .25लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, तस्कर फरार

दुर्गावती संवाददाता श्याम सुंदर पांडेय की रिपोर्ट 

कैमूर- दुर्गावती थाना क्षेत्र  के  खुटहा गांव के पास से पुलिस ने एक लावारिस लग्जरी कार के अंदर से भारी मात्रा में 350 लीटर अंग्रेजी शराब को बरामद किया । बताया जाता है कि खुटहा गांव के पास नुआंव कस्थरी पथ पर हीं तस्करों ने अपनी कार को छोड़कर फरार हो गए थे। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने तत्काल दुर्गावती पुलिस को दी।


सूचना मिलने पर आज सुबह में थानाध्यक्ष गिरीश कुमार, एंटी लीकर के प्रभारी विनय कुमार व सब इंस्पेक्टर रामजीवन कुमार अपने पुलिस बल की टीम के साथ खुटहा गांव के पास नुआंव पथ पर पहुंचे। जहां शराब से भरी कार को जप्त कर थाने ले आए। तस्करों के द्वारा कार के आगे व पीछे फर्जी नंबर प्लेट लगाकर शराब की तस्करी की जा रही थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शराब की कुल मात्रा 350 लीटर बताई गई। फिलहाल पुलिस शराब को और कार को जप्त कर कार के नंबर प्लेट और इंजन नंबर के आधार पर अनुसंधान में जुट गई ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट