भगवानपुर पुलिस ने तीन शराबी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

चैनपुर संवाददाता सिंहासन यादव की रिपोर्ट 

कैमूर- चैनपुर विधानसभा के भगवानपुर थाना क्षेत्र से तीन शराबीयो को गिरफ्तार किए गया जहा  जांच में शराब पीने की पुष्टी किया गया जिस संदर्भ में भगवानपुर थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के हनुमान घाट से शराबीयो को ला कर कार्यवाई किया जा रहा है जो पुछ  ताछ में अपना नाम 1 इब्राहिम खान पिता मोहम्मद शमीम खान 2 पवन सिंह राठौड़ पिता प्रमोद सिंह छावनी मोहल्ला भभुआ 3 साकीम खान पिता सजादुद्दीन खां  साकिम चैनपुर सभी कैमूर जिला का बताया गया और एक मारपीट मामले में अनुज कुमार पिता रामपति सिंह ग्राम मरची  थाना भगवानपुर जिला कैमूर का बताया गया टोटल चार लोगों को भेजा गया जेल भगवानपुर थाना के द्वारा लगातार मध्य निषेध के विरूद्ध कार्यवाही किया जा रहा है चारो  आरोपियों को गिरफ्तार कर भगवानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच करा कर भभुआ न्याइक हिरासत में भेज दिया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट