नशे की लत से शिकार हुए लड़के ने कुल्हाड़ी से काटा हाथ

रामगढ़ संवाददाता सोनी कुमारी की रिपोर्ट 


रामगढ़ (कैमुर)- आज के इस दौर में जहा बिहार को नशा मुक्त कराया जा रहा है, वही बिहार में छुप कर नशा बेचने के साथ ही नशे की लत को और बढ़ावा भी मिल रहा है।

नशे के लत के कारण कई परिवार खत्म हो गए। जिसके कारण बिहार सरकार द्वारा शराबबंदी भी किया गया।ऐसी ही नशे की लत का आदी एक नवयुवक ने नशा न मिलने पर अपनी जान देने  की कोशिश की है । मामला,रामगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत नोनार गांव निवासी टुन्नू राम के 20 वर्षीय पुत्र जय किशन की है। जिसने नशे के लिए पैसा ना मिलने पर अपने हाथ को  कुल्हाड़ी से काट लिया। लड़के के पिता द्वारा बताया गया कि लड़का नशे का आदी है तथा नशा न मिलने पर उसने अपने हाथ को ही कुल्हाड़ी से काटने की कोशिश की, जिसका हाथ के जख्मी होने पर परिजनों द्वारा उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां रामगढ़ रेफरल अस्पताल में उसकी डॉक्टरों द्वारा मलहम पट्टी की गई।नशे की लत से शिकार जय किशन के इस हरकत से उनके परिवार के लोग काफी परेशान भी है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट