रामपुर कैमूर प्रखंड के दो पंचायत में खरीफ किसान चौपाल कार्यक्रम का हुआ आयोजन

संवाददाता सूचित पांडेय की रिपोर्ट

 रामपुर(कैमूर)-- प्रखंड की है जहां आज  27.6.2024 को सबार पंचायत के झाली एवं कुडारी पंचायत के कुडारी में खरीफ किसान चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें खरीफ 2024 में चलने वाली योजनाएं जैसे कृषि यंत्रीकरण योजना, बीज वितरण योजना मिट्टी जांच, पौध सुरक्षा, जैविक खेती,  और मोटे अनाज जैसे मडुवा, बाजरा, इत्यादि फसलों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। इसके बाद सूरज कुमार पांडे उद्यान पदाधिकारी द्वारा उद्यान विभाग में चलने वाली आम, अमरूद, नारियल, पपीता पर दिए जाने वाले अनुदान के साथ-साथ मसाले की खेती और फूलों की खेती के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई इसके अलावा मिनी स्प्रिंकलर और पोर्टेबल स्प्रिंकलर पर भी मिलने वाले अनुदान और उसको लगाने से होने वाले लाभों की जानकारी दी गई, मौके पर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक श्रीमती गीता कुमारी सहायक तकनीकी प्रबंधक अमन कुमार सिंह, समृद्धि सिंह, कृषि समन्वयक प्रवीण कुमार सिंह के साथ-साथ किसान राजेंद्र दुबे मुनेश्वर सिंह, शंभू पाठक, रमेश पाठक, सहित सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट