पूर्व राष्ट्रपति दीक्षांत में होंगे शामिल

ब्यूरो चीफ सुनील कुमार 

रोहतास-- देश के पूर्व राष्ट्रपति महामहिम श्री रामनाथ कोविंद गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय, जमुहार द्वारा आयोजित होने वाले आगामी दीक्षांत समारोह में बतौर  मुख्य अतिथि उपस्थित होंगे ।उन्होंने इसके लिए अनुमति प्रदान कर दी है। कल शाम नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सह पूर्व राज्यसभा सांसद गोपाल  नारायण  सिंह ने  मिलकर पूर्व राष्ट्रपति से इसके लिए अग्रह किया ।उनके आग्रह पर श्री कोविंद ने दीक्षांत समारोह में शामिल होने की अनुमति प्रदान की है ।उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भारत सरकार के तत्कालीन गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह एवं रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में अपनी शोभा बढ़ा चुके हैं ।कल शाम कुलाधिपति गोपाल नारायण सिंह ने 2024 के दीक्षांत समारोह में आतिथ्य स्वीकार करने हेतु महामहिम श्री कोविंद जी से आग्रह कि या उसके बाद उन्होंने उपस्थिति के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है।  विदित हो कि  दीक्षांत समारोह की तिथि अभी निश्चित नहीं हुई है। कुलाधिपति के साथ उनके आप्त सचिव योगेशउपाध्याय एवं कृष्णा साहू ने भी पूर्व राष्ट्रपति जी से शिष्टाचार मुलाकात की।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट