मध्य विद्यालय में किया गया अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jul 06, 2024
- 90 views
संवाददाता कन्हैया कुमार की रिपोर्ट
तरियानी(शिवहर)-- प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय रूपवारा में आज दिनांक 06-07-2024 को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । इस संगोष्ठी में स्कूल के प्रधानाध्यापक अविनाश मिश्र के द्वारा पठन-पाठन,स्कूल तथा बच्चो के समस्याओ को ग्रामीण के समकक्ष रखा गया। उनके द्वारा बताया गया संचालित स्कूल में विज्ञान,अंग्रेजी तथा संस्कृत का अध्यापक नही होने से काफी कठिनाईयो का सामना करना पड़ता है। सहयोगी शिक्षक बीरेन्द्र राम, राजेन्द्र राम, रूपचन्द राम, शिक्षिका शुभ्रा कुमारी,सुषमा कुमारी के द्वारा भी अभिभावक को असवाशन दिया गया कि पुरे-निष्ठा एवं ईमानदारी से बच्चो को शिक्षा देते है। वहां पर उपस्थित ग्रामीण बच्चू महतो,नागेंद्र साह, इन्दु राम, सुरेश महतो, अन्य ग्रामीण ने समस्याओ का समाधान में सहयोग का असवाशन दिया गया।
रिपोर्टर