
मोहर्रम को लेकर शांति समिति का बैठक संपन्न
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jul 08, 2024
- 155 views
ब्यूरो चीफ सुनील कुमार रोहतास।
रोहतास-- सासाराम नगर थाना के आउटपोस्ट गोला थाना परिसर में आ रहे हैं मोहर्रम को लेकर के शांति समिति की बैठक संपन्न हुई।जिसकी अध्यक्षता सासाराम के अनुमंडल पदाधिकारी ने किया और आज की बैठक में मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण आपसी भाईचारा सौहार्द के साथ मनाने पर बल दिया गया ।साथ ही मोहर्रम कमेटी के द्वारा मोहर्रम में आने वाले परेशानी और समस्या का समाधान करने के लिए मोहर्रम कमेटी के सचिव अखलाक अहमद रिजवी के द्वारा मांग पत्र को अनुमंडल पदाधिकारी को सोपा गया और बताया गया और उपस्थित लोगों ने बहुत कुछ बातों प्रकाश में लाया और जिस पर शांति सौहार्द पूर्ण वातावरण में पर्व को मनाने का निर्णय लिया गया अनुमंडल पदाधिकारी महोदय ने सरकार के द्वारा जारी लेटर को सभी के सामने प्रस्तुत किया गया आज की बैठक में खलीफाओं की कमी मुझे लगा तो मुझे यह लगा कि मोहर्रम कमेटी के द्वारा एक बैठक आज की बैठक से पहले रख लेना चाहिए था ताकि सारे खलीफा लोग उपस्थित होकर के आज उसे जारी लेटर को सारे विषयों पर वह सुन लेते व अपनी बात भी रख सकते थे आज की बैठक में मानवाधिकार समस्या एवं समाधान सहायता संघ के डायरेक्टर संजय कुमार गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता के अलावा नगर निगम और वीडियो साहब और भी कई विभाग से पदाधिकारी उपस्थित हुए और सबसे बड़ी बात है कि सासाराम में दो धर्म नगर पूजा समिति और मोहर्रम कमेटी के लोग आज के बैठक में शामिल हुए और इसके अलावा नगर निगम सेवा समिति भी आज के इस कार्यक्रम में आज की बैठक में शामिल थी
रिपोर्टर