संजय सिंह उर्फ सिंघम को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति-पत्र देकर किया गया सम्मानित

जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट




बक्सर- लोकसभा आम चुनाव, 2024 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए सदर अंचल बक्सर  पु० नि० संजय सिंह उर्फ सिंघम को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। उनके द्वारा समर्पण, उत्साह और अन्तर्दृष्टि कार्य किया गया जो वास्तव में प्रशंसनीय रहा। कड़ी मेहनत, देर रात्रि और शुरूआती सुबह तक अनवरत कार्य एवं कुशल नेतृत्व की सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस बक्सर मनीष कुमार के द्वारा सराहना किया गया । वहीं उनके द्वारा इस कार्यशैली, उत्कृष्ट नेतृत्व को परिलक्षित करता है, जो अन्य पदाधिकारियों के लिए अनुकरणीय साबित होगा। इस उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य के लिए पु० नि० बक्सर सदर अंचल संजय सिंह उर्फ सिंघम को प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट