
श्रावणी मेले में विशेष सुविधा हेतु संसद द्वारा मंत्री से मिलकर की गई मांग
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jul 10, 2024
- 85 views
बिहार-- बक्सर को विकास के बुलंदीयो तक पहुंचाने का सपना देखने वाले एनडीए के बक्सर सांसद प्रत्याशी मिथलेश तिवरी कमर कस के अपने कार्यकर्ताओं के साथ मैदान मे हैं। मिथिलेश तिवारी के द्वारा मंत्री भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग ,बिहार सरकार दिलीप जयसवाल से पटना में मिलकर अनुरोध किया गया कि बक्सर जिला अंतर्गत रामरेखा घाट अवस्थित श्री रामेश्वर नाथ महादेव मंदिर, नाथ बाबा मंदिर बक्सर, ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर ब्रहमपुर ,महादेवा घाट चौसा तथा सोखा धाम मंदिर ईटाढी़ में हर साल श्रावणी मेला का आयोजन होता है। जिसमें लाखों श्रद्धालु भगवान शंकर को जलाअभिषेक करते हैं। श्रावणी मेले के आयोजन में सही और सुचारू रूप से सही व्यवस्था नहीं होने के कारण श्रधालुओं को बहुत ही कष्ट का सामना करना पड़ता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सांसद प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी ने सरकार के मंत्री से मांग की है, कि उक्त मेला को राजकीय कृत राजस्व मेला घोषित किया जाए। जिसके अंतर्गत तीर्थ यात्राओं के ठहरने के लिए वाटरप्रूफ टेंट पंडाल, स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति, लाइट साउंड , चिकित्सा व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था, स्वच्छता व्यवस्था, घाट की सुरक्षा हेतु बैरकेटींग, घाटों की सुरक्षा हेतु NDRF/SDRF की तैनाती, कांवरियों के पथ को सुगम बनाने का काम तथा पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करने हेतु दिशा निर्देश संबंधित पदाधिकारी को देने का अनुरोध किया। मंत्री द्वारा आश्वस्त किया गया की शीघ्र ही इस प्रस्ताव पर स्वीकृति का प्रयास किया जाएगा । मांग पत्र का समर्थन करते हुए मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष श्री भोला सिंह, श्रीमती मीना सिंह कुशवाहा, अनिल पांडेय,पूनम रविदास,निर्भय राय,संत कुमार सिंह,सुधा गुप्ता ने कहा है कि बक्सर के इतिहास में आज तक किसी ने ऐसा प्रयास नहीं किया जो प्रयास आज हो रहा है। भाजपा नेताओं ने इस निमित सड़क के सांसद के रूप में मशहूर हो रहे मिथिलेश तिवारी को धन्यवाद दिया है ।
रिपोर्टर